आरा में लोजपा (रामविलास) के बोर्ड लगे गाड़ी से हे’रोइन व गां’जा ब’रामद, 3 गि’रफ्तार
आरा के नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा के समीप पुलिस ने लोजपा (रामविलास) के झंडे और बोर्ड लगी बोलेरो गाड़ी से हेरोइन व गांजे के साथ पटना के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पटना न्यू बाईपास नंदलाल छपरा रोड निवासी निरंजन यादव, निखिल राज और न्यू चम्मन चक निवासी रोहित कुमार शामिल हैं।