बिहार केसरी राधा ने पहलवानी में जीते 17 मेडल, पिता की मौ’त भी नहीं तोड़ पाई हौसला, लेकिन सरकार से नहीं मिला सहयोग
बिहार : पहलवानी में बिहार केसरी का खिताब बहुत बड़ा होता है. राधा कुमारी को बिहार केसरी का खिताब मिला है. 23 वर्षीय राधा आरा की रहने वाली है. भोजपुर के अब तक के इतिहास में राधा पहली महिला पहलवान है जिसे बिहार केसरी के उपाधि से नवाजा गया है. परिवार की आर्थिक तंगी और पिता