बिहार: स्कूल में घु’सकर लेडी टीचर पर दि’नदहाड़े फा’यरिंग, शू’टर्स ने मारी ता’बड़तोड़ दो गो’लियां

सारण. बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला छपरा का है जहां अपराधियों ने एक शिक्षिका को स्कूल में घुसकर गोली मारी है. शिक्षिका को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. इस घटना के बाद लोग अब विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. शिक्षिका का गंभीर हालत

भूमि वि’वाद में पड़ोसी ने ह’वलदार पर चा’कू से किए कई वा’र….हा’लत नाजुक

सारण मंडल के छपरा जिला स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बरहमपुर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में मधुबनी में कार्यरत हवलदार अजीत राय को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया। अचेत अवस्था में हवलदार को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने घायल

ट्रक ओवरटेक में पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां टकराईं, जवानों के साथ कई नेता घा’यल

सारण में मुबारकपुर मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवारों से मिलकर लौटने के क्रम में सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि के बाद जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। तेज गति से चल रहीं कई गाड़ियां हादसे के कारण सड़क से नीचे उतर गईं, जबकि कई आगे-पीछे से कुचल

गु’स्से में लड़की बोली- सारा राजपूत चूड़ी पहन ले…ला’श के बदला ला’श गिरावे पुलिस लोग

सारण : मुखिया पति पर कथित फायरिंग के आरोप में गुरुवार को सारण में जिन तीन युवकों को पीटते समय उनमे से एक अमितेश कुमार सिंह की जान ले ली गई थी, शुक्रवार शाम उसकी लाश पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंची तो लड़ाई यादव बनाम राजपूत में बदल गई। लोगों ने लाश को सड़क पर

सारण में मुखिया प्रतिनिधि पर फा’यरिंग के आरोप में तीन को बुरी तरह पी’टा, एक की मौ’त

सारण में जन प्रतिनिधि पर फायरिंग करने के आरोप में ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुबारकपुर पंचायत

सारण में भोज का खाना खा कर 50से अधिक लोग हुए बीमार

सारण में शादी के एक कार्यक्रम में भोज का भोजन खाकर कई लोग बीमार पड़ गए । आनन फानन में परिजनॉन के द्वारा उन्हें निजी क्लिनिक में भारती कराया जहां सभी इलाजरत हैं। मामला पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव की है जहां एक शादी में मटीकोर में भोज का आयोजन किया गया था।

चलती कार में रंगरलिया मना रहा था उपप्रमुख का पति, पुलिस ने पकड़ा तो हसीनाओं के साथ-साथ हथियार भी मिले

सारण. बिहार के छपरा में बीती देर रात पुलिस ने चलती कार से अय्याशी करते दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया के उपप्रमुख के पति मिनहाज आलम के रूप में की गई है. उसके पास से दो पिस्तौल और गोलियों के साथ खोखा भी

‘मा’ल क’टते’ ही आता था श’राब मा’फियाओं का फोन, 70 से अधिक मौ’तों के सौदागरों का दूर-दूर तक फैला है नेटवर्क

सारण. सारण में अबतक हुई 73 से ज्यादा मौत का मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि पुलिस और SIT टीम ने कार्रवाई करते हुए कई माफियाओं को पकड़कर जेल भेजा है. पर मुख्य सरगना अब भी पकड़ से बाहर है. सारण के कई इलाकों में हुई मौत के बाद  धीरे-धीरे जो खुलासे हो

ज’हरीली श’राबकांड से को’हराम: बढ़ती जा रही म’रनेवालों की संख्या, अब तक 30 लोगों की मौ’त

छपरा. सारण जिले के इशुआपुर और मशरख क्षेत्र के बाद अब कई अन्य क्षेत्रों में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आने लगे हैं. मढौरा में जहरीली शराब पीने के 15 और नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग बीमार हैं. इनमें से चार

पिता से ऐसा प्रेम कि निधन के बाद बेटे ने घर में ही बनवाया मंदिर, 11 सालों से रोज करते हैं पूजा

सारण. बदलते वक्त में आज जहां जीवित माता-पिता का ख्याल रखने में भी कई लोग पीछे हट रहे हैं तो वहीं बिहार के एक युवक ने मिसाल कायम करते हुए अपने मृत पिता की प्रतिमा को मंदिर के रूप में अपने घर में ही स्थापित किया है, जिसकी वो प्रतिदिन सपरिवार पूजा करते आ रहे हैं.

शादी के दूसरे दिन ही पत्‍नी करने लगी शापिंग की जि’द, मार्केट में पहले से था मामला सेट

सारण : बिहार का ये शख्‍स शादी करके पछता रहा है। शादी के केवल दो दिनों बाद ही पत्‍नी ने ऐसा झटका दिया कि बेचारे को समझ में नहीं आ रहा कि करे तो क्‍या? पति बेचारा नई-नवेली पत्‍नी को शापिंग कराने बाजार लेकर गया था। वहां ऐसा हुआ कि सीधे थाने पहुंचना पड़ा। मढौरा

जिसकी हुई ह’त्‍या उसने दोस्‍त के साथ किया था दु’ष्‍कर्म!,लड़की के बयान से पुलिस की बढ़ी टें’शन

सारण:नगरा ओपी थाना के बन्नी रेलवे हाल्ट के समीप बन्नी मेला से लौट रही लड़की से छेड़खानी के आरोप में मढ़ौरा के माधोपुर गांव निवासी युवक की हत्या तथा एक को बुरी तरह से घायल कर देने के मामले में नया मोड़ आया है। घटना के केंद्र में रही नाबालिग लड़की ने घटना के पांच

सारण में मिला सिवान के स्कूल हेडमास्टर का श’व, परिजनों ने जताई ह’त्या की आ’शंका

सारण: बिहार के सारण में प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य का शव तालाब से बरामद किया गया है. मशरक थाना क्षेत्र में कर्ण कुदरिया नहर के पानी में तैरते हुए शव को ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद लाश को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने

चो’री की शं’का में युवक की ज’मकर पि’टाई, अस्पताल में मौ’त

बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु गांव के युवकों ने सोमवार की देर शाम एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जख्मी हालत में युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर माँझी पीएचसी में एडमिट करा दिया। अस्पताल में हालत

बिहार में ज’हरीली श’राब से फिर 7 मौ’तें:पुलिस ने कहा- मौ’त बी’मारी से हुई; नी’तीश बोले- जो पि’एगा, वो म’रेगा

बिहार के सारण में 7 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। परिवार वालों का कहना है कि मृतकों ने शराब पी थी। अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। इधर पुलिस-प्रशासन मौतों के पीछे की वजह बीमारी बता रहा है। मौत के बाद पुलिस प्रशासन और