फीफा ने सैमसन सियासिया पर मैच फि’क्सिंग में शामिल होने के कारण लगाया आजीवन प्र’तिबंध।
नाइजीरिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैमसन सियासिया पर मैच फि’क्सिंग में शामिल होने के कारण आजीवन प्रति’बंध लगाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फीफा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उनकी स्वतंत्र नैतिकता समिति के सहायक चैंबर ने सियासिया को फीफा की आचार संहिता का उल्लंघन करने का