जानें कैसा होगा आपका आज का दिन ?
मेष– अकारण चिंतित बने रहेंगे। परेशानी, खर्च की अधिकता, नेत्र विकार, सिरदर्द आदि दिक्कतें हो सकती हैं। मिथुन– कोर्ट कचहरी में विजय के संकेत हैं। नौकरी-चाकरी में इजाफा, पैतृक सम्पत्ति में लाभ की स्थिति बन रही है। कर्क– भाग्यवश कोई काम बनेगा। धर्म-कर्म में भाग लेंगे। जीवन में शुभता आएगी। सिंह– स्थिति थोड़ी गड़बड़ है।