18 की उम्र में पति ने छोड़ा तो बेटे को भाई की तरह पाला, संघ’र्ष कर 14 साल बाद बनी सब इंस्पेक्टर
THIRUVANANTPURAM : आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि अगर इंसान में धैर्य हो, तो वह ऊंचे से ऊंचे पहाड़ को भी अपने कदमों में झुका सकता है। लेकिन धैर्य को परिभाषित करने के लिए सिर्फ़ कुछ पंक्तियाँ ही काफ़ी नहीं होती है, क्योंकि हर किसी में सब्र रखने की काबिलियत नहीं होती है। हालांकि