बिहार के अभिषेक को ढूंढते गया पहुंची कोलकाता की स्वाति, पुलिस को बताया….
कोलकाता से बिहार के गया जिला के गुरुआ थाने में पहुंची युवती अपने पति को ढूंढकर लाने की गुहार लगा रही है। मामला प्रेम प्रसंग के बाद शादी करने और फिर पति के फरार हो जाने का है। युवती का दावा है कि उसका पति लाखों रुपए के जेवरात और कैश भी लेकर फरार है।