हेमंत सोरेन की विधायकी जाना तय, फैसला आज:CM हाउस पहुंचे महागठबंधन के विधायक ; BJP की नजर 13 असंतुष्ट विधायकों पर
रांची। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने का फैसला राज्यपाल रमेश बैस पर छोड़ा गया है। राज्यपाल राजभवन में कानून विशेषज्ञों से वे चर्चा कर रहे हैं। संभवत: राज्यपाल इस पर कुछ देर में फैसला ले लेंगे। इससे