बड़ी खबर : बिहार में टैक्स फ्री हुआ ”द कश्मीर फाइल्स”

पटना : बड़ी खबर बिहार से है जहां चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बुधवार को बिहार विधान परिषद में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसादने बड़ा बयान देते हुए इसकी घोषणा की।

Kashmir Files: Vivek Agnihotri's film exposes India's new fault lines - BBC News

डिप्टी सीएम और बिहार के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने विधान परिषद में बड़ा बयान देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल को बिहार में टैक्स फ्री करने को होगी घोषणा होगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज ही यानी बुधवार को इस मामले में बैठक कर घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल बिहार के विधानसभा और विधान परिषद में कश्मीर फाइल को टैक्स फ्री करने की मांग उठी थी।

बिहार विधान परिषद में संजय मयूख ने मांग उठाई थी जिसके बाद बीजेपी के तमाम एमएलसी ने समर्थन किया। डिप्टी सीएम द्वारा सिनेमा को बिहार में टैक्स फ्री करने की इस घोषणा के साथ ही पूरे सदन में भारत माता की जय के लगे नारे।