दरभंगा : B.Tech की डिग्री, इंजीनियर की नौकरी छोड़ चाय वाला बना अनुराग

दरभंगा :  दरभंगा में इन दिनों एक चाय की दुकान और दुकानदार की खूब चर्चा हो रही है। चर्चा हो भी तो क्यों नहीं। दरअसल यहां चाय बेचने वाला कोई आम आदमी या बेरोजगार नहीं बल्कि B.Tech की डिग्री हासिल करने वाला पूर्व इंजीनियर है। इस इंजीनियर के पिता एक ग्रामीण डॉक्टर हैं।  अनुराग रंजन ने B.Tech. और डिप्लोमा के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी और दरभंगा के भठियारीसराय मोहल्ले में चाय बेच रहे हैं।

अनुराग ने चाय की दुकान पर अपनी तस्वीर के साथ खुद की डिग्री को भी लिख रखा है और यही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अनुराग यूं तो बिहार के मधुबनी जिले के खुशियलपट्टी के रहने वाले हैं। उन्होंने पंजाब में रह कर बी-टेक और डिप्लोमा पूरा किया। कुछ दिनों तक नौकरी भी की लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा तो अपनी नौकरी छोड़ परिवार के विरोध के वावजूद अनुराग इन सब से दूर खुद का व्यवसाय करने आ गए। अनुराग बिलकुल छोटे रूप में चाय की दुकान खोल अपने भविष्य के सपनों को पूरा करने में लगा ह।

फिलहाल अनुराग की चाय की दुकान यहां के छात्र-छात्राओं के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इलाके में ज्यादा कोचिंग सेंटर होने के कारण अनुराग का ग्राहक भी ज्यादातर स्टूडेंट ही हैं। फिलहाल अनुराग अपनी दुकान पर सत्रह तरह की चाय बना कर लोगों को सर्व करते हैं जिसकी कीमत सात रूपये से लेकर पचपन रुपये तक की है।  इतना ही नहीं अनुराग रोज अपनी दुकान पर नए-नए स्लोगन लिख लोगों को न सिर्फ एक सन्देश देते हैं बल्कि मोटिवेट भी करते हैं।

अनुराग ने बताया की शिक्षा का मतलब नौकरी पाना ही नहीं नौकरी देना भी होता है। किसी का नौकर बनने से अच्छा है खुद मालिक बनना। इसलिए परिवार वालों के मना करने के वावजूद मैंने अपना बिजनेस छोटी सी चाय की दुकान खोलकर शुरू किया है और अपने बड़े सपनों को पूरा करने में लगा हूं।

उन्होंने बताया की नौकरी कर लोग अपनी जरूरतों को सिर्फ पूरा कर सकतें हैं लेकिन अपने सपनों को नहीं। अगर सपने को सच करना है तो खुद का स्टार्टअप खड़ा करना ही होगा।