बिहार में एक जून से नहीं होगी नई सड़कों की खु’दाई, जानें इसकी वजह

पटना में सीवर लाइन या गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की नई खुदाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। एक जून से नई सड़क पर खुदाई नहीं होगी। वहीं, बुडको एमडी धर्मेंद्र सिंह ने पहले से खुदी सड़कों की मरम्मत हर हाल में जून के पहले हफ्ते में कर लेने का निर्देश दिया है।

बिहार राज्य आवास बोर्ड कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि अब नई सड़क की खुदाई नहीं करें। पहले से खोदकर छोड़ दी गई सड़कों की मरम्मत अगले सात से 10 दिनों में कर दें।

जिन सड़कों की मरम्मत का काम थोड़ा-बहुत बचा है, उसे हर हाल में 31 मई तक पूरा कर काम फिलहाल रोक दें। इसमें आरसीडी और नगर निगम की सड़कें शामिल हैं।

इन सड़कों को आरसीडी को हैंडओवर नहीं किया गया है उन्हें अगले दो से तीन दिनों में कर देना है। मानसून के दौरान पटना नगर निगम क्षेत्र में जल-जमाव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर करने के लिए भी निर्देश दिया गया है।

वहीं इस बैठक में सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों ने जहां-जहां जलनिकासी में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति बन सकती है, उसे अभियंताओं के माध्यम से दूर करने को कहा गया है।