राजधानी पटना में चेन लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे अपराधियों ने पति के साथ स्कूटी से जा रही महिला को निशाना बनाया।
पाटलिपुत्र थाना इलाके के उत्तरी पटेल नगर के रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी सूर्य नारायण यादव अपनी पत्नी व पेशे से शिक्षिका सुनीता कुमारी के साथ हनुमान मंदिर जा रहे थे।
अटल पथ से वे जीपीओ गोलंबर के समीप पहुंचे। तभी गलत दिशा से आये बाइक सवार दो लुटेरों ने स्कूटी के पीछे बैठी सुनीता के गले से 1.25 लाख की चेन झपट ली। इसके बाद महिला शिक्षिका को धकेल दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गई। इस दौरान उनके सिर में चोट आयी है। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया।
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरे वापस आर ब्लॉक की ओर भाग गये। इस बाबत रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया है।
चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों ने हेलमेट लगा रखा था। इस कारण उनका चेहरा नहीं दिख पा रहा है। कोतवाली पुलिस ने चेन लुटेरों की तलाश में दर्जन भर कैमरे की पड़ताल की है। अपराधियों की बाइक का नंबर पुलिस के हाथ लगा है। पड़ताल की जा रही है।
चेन लुटेरों को पकड़ना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती बन गयी है। पिछले दिनों ही अपराधियों ने गांधी मैदान थाना इलाके को टार्गेट कर नौ दिनों के भीतर चार चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। अब तक इन घटनाओं में शामिल चेन लुटेरे नहीं पकड़े गये हैं। पुलिस को शक है कि एक ही गैंग चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।