वैशाली में टूटी हड्डी को बताया नो फ्रैक्चर:हाजीपुर सदर अस्पताल की लापरवाही

वैशाली। सरकार भले ही स्वास्थ्य विभाग की विधि व्यवस्था को बेहतर साबित करने में जुटी हो लेकिन सदर अस्पताल हाजीपुर की कारनामा ही कुछ और निकल कर सामने आया हैमारपीट में घायल मरीज को सदर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए हुए मरीजों का रिपोर्ट भी अब फेरबदल धड़ल्ले से किया जा रहा है विदित हो कि सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के सखनॉली गांव निवासी सिकंदर के पुत्र देवेंद्र राय के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी।

फ्रैक्चर क्या होता है?, हड्डी टूटने के प्रकार | What Is Fracture In Hindi,  Types Of Fracture In Hindi Healthcare Blog In Hindi |

जिसमें हाथ और पैर कई जगहों पर टूट गया था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए घायल देवेंद्र को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया था जहां पर मरीज को एक्सरे प्लेट में फ्रैक्चर दिखाया गया लेकिन परिजनों को मिले एक्सरे रिपोर्ट में नो फ्रैक्चर और ओल्ड फ्रैक्चर का रिपोर्ट दिया गया, लगभग 24 दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद भी युवक ठीक नहीं हुआ। यह पूरा मामला तब खुलासा हुआ जब मरीज के परिजन ने दूसरे अस्पताल में एक्सरे प्लेट दिखाइ, तब जाकर परिजनों को एक्सरे प्लेट की हकीकत जानकारी हुई तब जाकर मरीज का प्राइवेट नर्सिंग होम में शुरू किया गया।

इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके वर्मा ने बताया कि मामले में मेडिकल बोर्ड बैठा कर जांच की जाएगी गड़बरी प्रतीत हो रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।