पटना. राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पटना के दानापुर से है जहां दो लड़कियों को एक होटल में रखकर दो दिनों तक दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है और दुष्कर्म के दो आरोपियों के साथ होटल के मैनेजर और होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में सुधीर उसका मित्र राकेश, होटल का मैनेजर सतेंद्र और होटल मालिक गौरीशंकर शामिल है. इन लोगों ने दुष्कर्म की बात भी स्वीकार किया है.
सिटी एसपी पटना पश्चिमी राजेश ने बताया कि 9 सितंबर को दानापुर थाना क्षेत्र से दोनों लड़कियां घर से भागी थीं और राजगीर में एक सहेली के घर रहीं. वहा एक रात रखने के बाद सहेली ने उन दोनों को वापस जाने को कहा तो दोनों लड़कियों ने अपने घर जाने से मना किया. इसी दौरान राजगीर की सहेली ने एक लड़का जिसका नाम सुधीर था उसके साथ जाने को कहा. उसी लड़के ने दानापुर के गोला स्थित होटल लोटस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दोनों लड़कियों को होटल के मेनेजर और मालिक की मदद से दो दिनों तक कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया जाता रहा. दो दिन बाद लड़कियां वहां से भाग गईं और फिर राजगीर जाने लगीं. उसी दौरान बख्तियारपुर के पास से दानापुर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. यह बरामदगी लड़कियों के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर किया गया जिसमें अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने जब सीसीटीवी को खंगाला तो परत दर परत खुलती चली गई और फिर इस मामले में दोनों लड़कियों के पूछताछ के आधार पर होटल के मालिक गौरी शंकर और मैनेजर सतेन्द्र को गिरफ्तार किया. फिर पुलिस ने सुधीर और उसके साथी राकेश को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में दानापुर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह की टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों लड़कियों का मेडिकल जांच भी कराया गया है ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके.
