एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान 24 लाख रुपये लू’ट में 33 महीने बाद लु’टेरा गि’रफ्तार

मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने करीब पौने तीन साल पूर्व कच्ची-पक्की में एक्सिस बैंक की एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान 24 लाख रुपये लू’ट मामले में फ’रार सकरा के रेपुरा निवासी प्रकाश ठाकुर को गि’रफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गोबरसही आइसीआइसीआइ बैंक लूट के बाद पूर्व के लू’ट कां’डों की फाइल खं’गाली गई। पूर्व के लं’बित के’सों की समीक्षा में यह मामला सामने आया।

पूछताछ में और कई लुटेरों के नाम व ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। प्रतीकात्मक फोटोइसके बाद सूचना संग्रह कर पुलिस ने छा’पेमारी कर शा’तिर प्रकाश की उसके घर से गि’रफ्तारी की। पूछताछ में और कई लु’टेरों के नाम व ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। पुलिस उसकी निशानदेही पर छा’पेमारी की, लेकिन किसी की गि’रफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद उसे न्यायिक हि’रासत में भेजने की क’वायद की गई।

पुलिस का कहना है कि लू’ट मामले में दूसरा शा’तिर राजारामपुर गोपालपुर का प्रशांत गौरव स्थानीय केंद्रीय का’रा में बंद है। पिछले दिनों मिठनपुरा थाने की पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ के मामले में गि’रफ्तार कर जे’ल भेजा था। पुलिस पू’छताछ में प्रकाश ने बताया कि वह भी लू’ट में शामिल था। अब लू’ट मामले में उसे रिमांड पर लेने की कवायद की जाएगी। इसके लिए सदर थाने की पुलिस जल्द ही को’र्ट में अर्जी देगी।

पुलिस का कहना है कि प्रकाश ठाकुर पहले आर्म्स एक्ट मामले में जे’ल जा चुका है। इसके मद्देनजर प्रकाश का पूर्व का भी रिकार्ड खं’गाला जा रहा है, ताकि उन केसों में उस पर न’केल कसी जा सके।

पू’छताछ में प्रकाश ने बताया कि कच्ची-पक्की से लू’ट के बाद वह गि’रफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली भा’ग गया था। उसके साथ गि’रोह में शामिल प्रशांत ने भी दिल्ली में शरण ले रखी थी। कहा कि पुलिस से बचने के लिए लु’टेरों ने लू’ट के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं किया था। सीसी कैमरे के फुटेज से उसकी पहचान की गई।