लक्ष्य कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर अस्पताल प्रबंधक के वेतन की होगी कटौती

मुजफ्फरपुर : जिला स्वास्थ्य के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम लक्ष्य के सत्यापन और प्रमाणीकरण को लेकर जिला पदाधिकारी ने बैठक आयोजित की। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला अधीक्षक मौजूद रहे।

इसमें बोचहां, मोतीपुर, सरैया, गायघाट, कांटी, कुढ़नी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अस्पताल प्रबंधक शामिल हुए। इन प्रखंडों के लक्ष्य कार्यक्रम में धीमी प्रगति नाराजगी जताई गई।

वहीं इन अस्पताल प्रबंधक की 15 दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से नाराजगी जाहिर की गई।

बताते चले कि लक्ष्य कार्यक्रम में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं के प्रॉपर केस स्टडी कर डॉक्यूमेंटेशन किया जाता है। उनके दस्तावेजों का पंजी में संधारण किया जाता है।

मेडिकल ऑफिसर मोबाइल पर सतत मरीजों के उपचार का फॉलो अप करते है। रोस्टरवार डॉक्टर्स की उपलब्धा आदि की भी मॉनिटरिंग भी किया जाता है। इन बिंदु पर उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की समीक्षा की गई।