औरंगाबाद: ससुराल में रह रहे अधेड़ की कुएं में गिरकर मौ’त, पुलिस ने UD केस किया दर्ज

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के नबीनगर में एक अधेड़ व्यक्ति की कुआं में गिरकर मौत का मामला सामने आया है. यह मामला नवीनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा गांव की है. जहां 50 वर्षीय व्यक्ति की कुंए में डूब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान टंडवा थाना अंतर्गत बलथर गांव निवासी रामप्रवेश राम के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Thumbnail imageकुएं में गिरकर एक अधेड़ की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामप्रवेश राम ससुराल जनकपुर पोखरा गांव में था. जहां रह कर वो मजदूरी का काम करता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की कुंए में गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी. जानकारी के बाद एसआई दिनेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उस व्यक्ति को कुआं से बाहर निकाल कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नबीनगर लाएं.

मृतक ससुराल में रहता था

रेफरल अस्पताल नबीनगर में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामप्रवेश राम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि एक शख्स की कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उसे गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल भेजा गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.