पुलिस की बीच सड़क पर ऐसी फ’जीहत, फोटो और वीडियो बनाते रहे लोग; श’राबी लेते रहे मौज

जक्कनपुर थाने की जिप्सी ने पटना पुलिस की कुव्यवस्था की पोल खोल दी। गुरुवार को जिस जिप्सी से पियक्कड़ों को कोर्ट भेजा जा रहा था, उसका पेट्रोल रास्ते में ही खत्म हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी धक्का लगाने लगे। राहगीर रुक-रुककर मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने लगे। जीप में बैठे शराबी मन ही मन मुस्‍कुराते रहे।

jagranथाने से दूसरी गाड़ी भेजी गई 

इस बीच जवानों ने प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत को खबर कर दी। थाने से दूसरी गाड़ी भेजी गई, जिसके बाद आरोपितों को कोर्ट तक पहुंचाया गया। गौरतलब है कि थानों को प्रति वाहन महीने क्षेत्र के अनुसार में 110 और 175 लीटर इंधन मिलता है। इसी में उन्हें छापेमारी, गश्ती और थाने का अन्य कार्य करना होता है। यही कारण है कि अक्सर वाहनों के काम के समय ही ईधन समाप्त हो जाता है।

शराब पार्टी से हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात करीब दस बजे शराब पार्टी होने की सूचना पर होटल अतिथि इन में छापेमारी की थी। काउंटर पर ही होटल मालिक दिग्विजय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तलाशी के दौरान कमरों से यात्री विकास रंजन और आशिक यादव नशे की हालत में पकड़े गए थे।

बीच रास्‍ते में झेलनी पड़ी फजीहत 

इन्हीं आरोपितों को पेश कराने के लिए पुलिसकर्मी पटना सिविल कोर्ट लेकर जा रहे थे, मगर रास्ते में ही फजीहत झेलनी पड़ी। बताया जाता है कि बिहार मद्य निषेध कानून (संशोधित) के तहत आरोपितों से जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

चार लाख नकदी के साथ पकड़े गए जांच जुआरी

इधर, जक्कनपुर थाने की पुलिस ने ओम साईं बैंक्यूट हाल में जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान पवन कुमार सिंह, अभिमन्यु पटेल, हेमंत कुमार, इंदुशेखर और रवि कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से चार लाख 16 हजार 500 रुपये जब्त किए गए। मौके से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। इनके विरुद्ध धोखाधड़ी, बंगाल जुआ अधिनियम और बिहार मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी कर जेल भेज दिया गया।