बड़ी खबर: जेपी सेतु के पिलर से टकराया नीतीश कुमार का स्टीमर, बाल-बाल बचे

पटना. बड़ी खबर पटना से है जहां गंगा नदी में छठ घाटों का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है. गंगा विजिट के दौरान मुख्यमंत्री का स्टीमर टकराया जेपी सेतु के पाए से टकरा गया. हालांकि, इस हादसे में सीएम नीतीश का स्टीमर बाल-बाल बच गया, लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया.

पटना में गंगा घाटों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. बताया जा रहा है कि गंगा नदी में जल स्तर अधिक होने के कारण यह घटना घटी. इस मामले में पटना जिला प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चोट नहीं आई है और स्टीमर में तकनीकी खराबी के कारण दूसरा स्टीमर बदल दिया गया.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का जायजा लेने निकले थे. 11 बजे नसीरीगंज घाट से पटना सिटी तक गंगा नदी में घाटों का जायजा ले रहे थे और इसी क्रम में वे जेपी सेतु के निकट थे. इसी दौरान उनका स्टीमर पुल के पाये से टकरा गया. बता दें कि गंगा नदी में बढ़े हुए जलस्तर से घाटों के निर्माण में भी कठिनाई हो रही है.