मुजफ्फरपुर:लीची के निर्यात प्रोत्साहन को लेकर हुई बैठक

जिले में लीची के निर्यात प्रोत्साहन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई जिसमें जिले के प्रमुख फल लीची का अन्तराष्ट्रीय स्तर पर उद्योग विस्तार प्रसंस्करण, उसके बाजार के बढ़ते संभावनाओं पर विचार किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से श्री ब्रजेन्द्र नवनीत (वरीय भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी), विश्व व्यापार संगठन जेनेवा स्विट्जरलैंड में भारतीय राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि ने इस औद्योगिक मंच को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिये तथा उपस्थित उद्यमियों से महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक ने भी अपनी बात रखी। डीआरडीए निदेशक ने बताया कि जिले में लीची उत्पादन पूरे देश के उत्पादन में विशेष स्थान रखता है। प्रतिवर्ष 1.8 लाख टन जिले कि उत्पादन क्षमता है। बैठक में मुख्य रूप से निर्यात संवर्धन में आ रही समस्याओं को लेकर परिचर्चा की गई।ट्रांसपोटेशन, प्रसंस्करण, बाजार में आपूर्ति उचित एवं अनुकूल तापमान पर क्रियान्वित करने के लिए वातावरण निर्माण पर समीक्षा हुई। खेत से उपभोक्ता तक लीची को पर्याप्त हाइजेनिक के साथ पहुंचाना तथा किसानों को आर्थिक लाभ अधिकाधिक मिले इस पर जोर दिया गया। उन्हें प्रशिक्षित और जागरूक करने के संबंध में भी निदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार, डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी एवं डीआरडीए निदेशक श्री चंदन चौहान उपस्थित थे।