हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वार्ड मेंबर की मौ’त

पीलीभीत : पीलीभीत के पूरनपुर मोहल्ला नूरी नगर में हाईटेंशन की च’पेट में आने से वार्ड मेंबर की मौ’त हो गई। इनकी पहचान वार्ड नंबर-11 के मेंबर सगीर अहमद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मोहल्ला नूरी नगर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वार्ड मेंबर अपने छत पर बकरियों को पानी रखने के लिए गए थे।

छत भीगी होने के कारण हाईटेंशन लाइन की अर्थिंग आ गई, जिससे वार्ड मेंबर हाईटेंशन की च’पेट में आए गए और द’र्दनाक मौ’त हो गई। इससे परिजनों का रो-रो’कर बु’रा हाल है।

बताया जा रहा है कि मोहल्ला नूरी नगर में हजारों की घनी आबादी के बीचोंबीच घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से पूर्व में भी कई लोगों की जान जा चुकी है।

इस समस्या को लेकर संयुक्त मीडिया कर्मियों ने 4 जनवरी 2021 को धरना-प्रदर्शन भी किया था। लेकिन अधिकारियों द्वारा छह माह बाद भी लाइन दूसरी तरफ शिफ्ट कर दुरूस्त नहीं किया गया है।

यह लाइन हादसों को न्योता दे रही है। बावजूद इसके प्रशासन व जनप्रतिनिधि की इस अनदेखी से एक के बाद एक हादसे होते जा रहे है।