राष्ट्रीय जन जन पार्टी की ओर से कार्यकर्ता जनसंवाद मीटिंग का आयोजन

मोतिहारी : हॉस्पिटल रोड अगरवा चौक स्थित एस एस राय विवाह भवन में रविवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी मोतिहारी जिला समिति के विस्तार हेतु कार्यकर्ता जनसंवाद मीटिंग का आयोजन किया गया।

इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मणिकांत पांडेय ने की। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द जिला पार्टी विस्तारीकरण पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार कुछ ठीक नहीं कर रही है।

उन्होंने राज्य सरकार के तमाम गलत नीतियों और सत्ता में बैठे राजनीतिक पार्टियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि स्वर्ण समाज को कमजोर करने के लिए गलत तरीके से किए सभी निर्वाचित सीट को आरक्षण मुक्त कराने का काम करेंगे।

हमारे जनसेवक इसके लिए बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। स्वर्ण समाज की अनदेखी हम हरगिज नहीं सहेंगे। भाजपा और नीतीश कुमार स्वर्ण समाज के साथ कुठाराघात करना बंद करें।

वहीं पार्टी ने 2024 में मोतिहारी लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि हर बूथ पर हमारा 5 यूथ का संकल्प पूरा हो। इसके लिए कार्यकर्ता आज से जुट जाए।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, प्रेमचंद्र मिश्रा, शशि शेखर, अरविंद कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र मनु, उमेश सिंह, संजय ठाकुर, सुमित कुमार, रौनक कुमार पांडेय, अनंत सिंह राजा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।