इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास सड़क पर लगा जाम, लोग परेशान

बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास सड़क पर ऑटो के जमावड़ा से आवागमन प्रभावित होता है। इसके कारण लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार हो चुका है, लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही से लोगों को जाम की परेशानियों से राहत नहीं मिल रही है।

जानकारी के अनुसार भारतीय ऑटो के नेपाल में प्रवेश बंद रहने व बॉर्डर के पास कोई स्टैंड नहीं होने से बॉर्डर के पास ही मुख्य सड़क पर सैकड़ों ऑटो का जमावड़ा लगा रहता है।

इसके अतिरिक्त भारत नेपाल के चारपहिया वाहन व एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट होने वाली बड़ी-बड़ी गाड़ियां (ट्रक) की कतार भी लगी रहती है। ऊपर से एसएसबी के चेकिंग से पैदल चलकर निकल पाना भी मुश्किल होता है।

ऑटो संचालक एक कतार लगाकर अपनी गाड़ी को खड़ी करने की बजाए पूरी सड़क पर यत्र-तत्र ऑटो को लगा आवागमन को पूरी तरह से अवरुद्ध करके रखते है।

इससे नेपाल से आने व भारतीय क्षेत्र से नेपाल जाने वाले, बाइक चालक, वाहन चालक स्थानीय प्रशासन, पुलिस की मिलीभगत से उत्पन्न समस्या का आरोप लगाते है बावजूद प्रशासन मौन है।

रौतहट नेपाल के गौर नगरपालिका के मेयर शंभू साह ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस से बॉर्डर पर ऑटो के जमावड़ा से होने वाली परेशानी से अवगत कराकर इसका निदान की मांग कर चुके है। बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है।