उत्तर प्रदेश: उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कफ सिरप बनाने वाली कंपनी नोएडा के सेक्टर 67 में है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि 18 मरने वाले बच्चों ने इंडियन कंपनी का कफ सिरप पिया था. इस मामले में एक तरफ WHO ने संज्ञान लिया है तो वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन में है.


नोएडा के सेक्टर 67 में कफ सीरप को इंडियन दवा कंपनी मैरियन बायोटेक लिमिटेड में बनाया जा रहा था. बताया जा रहा कि सिरप में गंदी एथिलीन ग्लाइकॉल मिली है. इस बीच सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) के सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह खास सिरप फिलहाल भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा रहा है.