असली खाकीधारी की गिरफ्त में जब फं’से नकली पुलिसवाले तो लगे ‘फड़फड़ाने’! जानिए फिर क्या हुआ

कटिहार. बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में नकली पुलिस वालों को असली पुलिस ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 31 से सटे कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चरखी गोदाम के पास टियागो कार (नंबर BR10AG7697) लगाकर कुछ लोग खुद को पुलिस वाला बताते हुये अवैध रूप से वसूली करने का काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि गौरव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, विक्रम कुमार और मोहम्मद साहिल इस सड़क से होकर गुजरने वाले गाड़ियों को रोककर कर वसूली कर रहे थे.

नकली पुलिस वालों को असली पुलिस ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है. पुलिस एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के पहचान चिन्ह वाले स्टीकर लगाकर एक स्लेटी कलर के टियागो गाड़ी गेराबारी चरखी मोड़ के पास हर आने जाने वाले गाड़ियों को रोककर चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहा था. पहले तो स्थानीय लोग इन तीनों को पुलिस के अधिकारी समझकर उनकी बात मानते रहे. लेकिन, फिर किसी को शक हुआ और किसी ने असली पुलिस वाले यानी कोढ़ा थाना को इसकी सूचना दे दी.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, विक्रम कुमार और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टियागो गाड़ी, रंगदारी कर वसूले गए ढाई हजार रुपया, तीन मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है. गौरव कुमार उर्फ गुड्डू यादव पर बरारी थाना में हीआर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं, जबकि मोहम्मद साहिल कोढ़ा थाना क्षेत्र के कई मामलों में संगीन आरोपी हैं. आरोपी विक्रम पहली बार इन लोगों के साथ पुलिस बनकर सड़क में लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. फिलहाल तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है, उधर नकली पुलिस वालों की असली पुलिस वाले द्वारा गिरफ्तारी की चर्चा पूरा इलाके में बनी हुई हैं.