‘जिस स्कूल में पढ़ा, उसे संवारने आया हूं’, पंकज त्रिपाठी बोले- बोरा पर बैठकर करते थे पढ़ाई

गोपालगंज: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव गोपालगंज में हैं। वे यहां पर अपने गांव की उस स्कूल के हालात को बदलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिस स्कूल में उन्होंने और उनके पिता ने बचपन में पढ़ाई की थी।

Pankaj Tripathi Life: बॉलीवुड में आने से पहले ये नौकरी किया करते थे पंकज  त्रिपाठी सालों स्ट्रगल के बाद मिला मौका - Pankaj Tripathi used to do this  job before coming toबॉलीवुड के मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव गोपालगंज के बेलसंड गांव के हायर सेकंडरी स्कूल को गोद लिया है। इस स्कूल को पंकज त्रिपाठी के पिता के नाम से संचालित संस्था पंडित बनारसी तिवारी हेमंती देवी फाउंडेशन के द्वारा इस गांव को गोद लिया गया है। इस संस्था के द्वारा ही बेलसंड गांव की इस स्कूल का जीर्णोधार किया जा रहा है।