दुबई में पड़ा है श’व, मंगा दो सरकार : छह दिन पहले 16 मंजिला इ’मारत से गि’रा था सीवान का युवक

सीवान : 28 साल के चंदन ने छह दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। सीवान में उसके घर पर उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। 28 जनवरी को अंतिम बार वीडियो कॉल से बात भी हुई। उसी रात 16 मंजिला इमारत से गिरकर उसकी मौत हो गई। एक दिन बाद परिवार को मौत की जानकारी हुई। और फिर शव का इंतजार शुरू हुआ, जो आजतक जारी है। घर वाले एक ही गुहार लगा रहे- चंदन का शव मंगा दो सरकार!

दुबई में पड़ा है शव, मंगा दो सरकार :छह दिन पहले 16 मंजिला इमारत से गिरा था  सीवान का युवक - Dead Body Lying In Dubai For Last Six Days, Youth From29 को आई मौत की खबर
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी सीताराम पांडेय का 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पांडेय दो साल से दुबई की टाइगर इंटरनेशनल जनरल कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। 28 जनवरी को सुबह चंदन ने मां और भाई से वीडियो कॉलिंग पर बात की थी, क्योंकि नाइट ड्यूटी में बात करना संभव नहीं होता था।

29 जनवरी को उसकी मौत की खबर यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के एक युवक ने चंदन के परिजनों को दी। उसने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, लेकिन शव को भारत भेजने की जानकारी नहीं मिल रही है। वहीं गरीब परिवार वाले पुत्र के शव को अपने गांव मंगाने की मांग सरकार से लगातार कर रहे हैं। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बेटे की मौत की खबर के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। कष्ट इस बात से भी हो रहा है कि मौत के छह दिन बाद भी लाश मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही।

शादी की चल रही थी तैयारी
मृतक चंदन कुमार पांडेय के घर वाले उसकी शादी की बातचीत कर रहे थे। मार्च महीने के बाद अपने गांव आकर वह शादी फाइनल भी करता और संभवत: शादी भी कर लेता। परिजनों को दुबई से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। पूरा परिवार असमंजस की स्थिति में समय काट रहा है। जिसे जहां मौका मिल रहा, बात कर प्रयास कर रहा है कि लाश आ जाए। उसी कंपनी में कार्यरत एक लड़के ने बताया कि शव को भेजने की प्रक्रिया हो रही है, लेकिन सही-सही जानकारी कुछ नहीं मिल पा रही है।