उत्तर प्रदेश: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के हरदोई से है जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला हादसे का शिकार हुआ है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर हरदोई पहुंचे सपा अध्यक्ष के काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं और हादसा हो गया.


मामले की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और राहत काम में जुटे हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के चोट आने की भी खबर है. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.




