खगड़िया:सेना में JCO के पद पर तैनात प्रशांत कुमार का बीमारी से निधन, जम्मू कश्मीर में थे पदस्थापित

खगड़िया: बिहार के खगड़िया के थल सेना के जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव की बीमारी से सोमवार को महराष्ट्र के अस्पताल में निधन हो गया है. वो मूल रूप से जिले के परबत्ता प्रंंखड के सौढ उत्तरी पंचायत स्थित भरतखंड बुद्ध नगर निवासी थे और जम्मू कश्मीर के लखनपुर में पदस्थापित थे. प्रशांत कुमार 1995 में बीआरओ कटिहार से सेना में भर्ती हुए थे. जबकि उनकी शादी 1997 में मानसी प्रखंड के चुकती गांव में हीरा देवी के साथ हुई थी. वो अपने पीछे 3 पुत्र सोलजर, सुमित और अमित को छोड़ गए हैं. उनका बड़ा पुत्र आईजीएमएस हॉस्पिटल पटना में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं.

Thumbnail imageपार्थिव शरीर आएगा पैतृक गांव

मिली जानकारी के मुताबिक जेसीओ प्रशांत कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बुद्धनगर भरतखंड आज देर शाम या कल सुबह पहुंच सकता है. उनके निधन पर स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार समेत अन्य प्रमुख लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि जेसीओ प्रशांत कुमार बहुत ही नेक इंसान थे और उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है. निधन की खबर मिलने के बाद से उनके गांव में मातम पसरा है.

6 माहीने में बीमारी से 4 जवानों का निधन

बता दें कि पिछले 6 माह में गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के थल सेना के चार जवानों का कार्यकाल के दौरान बीमारी की वजह से निधन हो चुका है. 24 अगस्त 2022 को सलारपुर निवासी थल सेना के जवान पप्पू सिंह, 18 सितंबर को गोगरी प्रखंड में शिशवा निवासी चंदन कुमार, 31 जनवरी 2023 को डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी हवलदार अंकेश कुमार और 6 फरवरी 2023 को बुद्धनगर भरतखंड निवासी जेसीओ प्रशांत कुमार का निधन हो गया है. वहीं परिवारिक सूत्रों की माने तो दिवंगत JCO के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ अगवानी गंगा तट पर किया जाएगा.