हार्दिक पंड्या उदयपुर में करेंगे शादी: वेलेंटाइन डे पर लेंगे नताशा संग फेरे….

उदयपुर. राजस्थान में एक और हाई प्रोफाइल शादी होने जा रही है. यह शादी कर रहे हैं इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या. शादी समारोह के लिए हार्दिक पंड्या ने देश दुनिया में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस उदयपुर को चुना है. हार्दिक पंड्या ने पहले 2020 में नताशा से कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन उस समय कोरोना काल होने के कारण शादी में केवल घर के सदस्य ही शामिल हुए थे. अब हार्दिक पंड्या अपनी शादी के तीन साल बाद ‘वाइट वेडिंग’ करने जा रहे हैं.

Valentine Day पर दोबारा शादी करेगें हार्दिक पांड्या, उदयपुर में लेंगे नताशा  संग 7 फेरे - natasha-and-hardik-pandya-to-have-big-fat-wedding-in-udaipur -  Nari Punjab Kesariहार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक, उनके भाई और क्रिकेटर कुणाल पंड्या तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को सुबह मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होकर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पंड्या उदयपुर में 14 फरवरी को यानी वेलंटाइन डे के दिन फिर से शादी कर रहे हैं. उनके एक बेटा अगस्तया भी है. शादी की तैयारियों को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को मेहंदी सेरेमनी होगी. उसके बाद हार्दिक पंड्या और नताशा 14 फरवरी को फेरे लेंगे. हालांकि इस हाई प्रोफाइल शादी में कौन-कौन सी हस्तियां शामिल होंगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

विवाह के सभी कार्यक्रमों को बेहद गोपनीय रखा गया है
इस शादी में हॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर, उद्योपगपति और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां शिरकत कर सकती हैं. विवाह के आयोजन तीन दिन होंगे. हार्दिक पंड्या की शादी उदयपुर के रामपुरा चौराहे से आगे एक पांच सितारा होटल में होने की सूचना है. विवाह के सभी कार्यक्रमों को बेहद निजी रखा गया है. सभी तैयारियां भी गोपनीय तरीके से पूरी की गई हैं. हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक से पूरे रीति रिवाज के साथ में इसलिए फिर से शादी करने जा रहे हैं क्योंकि कोरोना काल में कोर्ट मैरिज के दौरान पारिवारिक रीति रिवाज पूरे नहीं हो सके थे.