पूर्णिया: 25 फरवरी को बिहार में दो बड़ी रैलियां, जोरशोर से चल रही हैं तैयारियां

पूर्णिया : पूर्णिया 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन की रैली रंगभूमि मैदान में होने वाली है. रंगभूमि मैदान में मंच का काम और मैदान की घेराबंदी जोर शोर से चल रही है. महागठबंधन की इस रैली में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. सभी दल के प्रतिनिधि पूर्णिया में कैंप किए हुए हैं. महागठबंधन की कोशिश है कि ये रैली ऐतिहासिक हो, जिसको लेकर लगातार सभी बड़े नेताओं का दौरा रंगभूमि मैदान में हो रहा है.

PM Modi addresses public rally in Maharajaganj and Deoria Uttar Pradeshजेडीयू ने साधा केंद्र सरकार पर हमला 

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन की रैली को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. जिसका जायजा लेने जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव और विधान पार्षद रविंद सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस महारैली के जरिए केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का आगाज होगा. रविंद सिंह ने कहा कि ये रैली ऐतिहासिक होगी. राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं का जुटान होगा. इस रैली में सभी दल के प्रतिनिधियों ने पूर्णिया में कैंप किया हुआ है.

25 फरवरी को ही अमित शाह की रैली

वहीं, 25 फरवरी को ही पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में गृहमंत्री अमित शाह की रैली है. रैली को सफल बनाने को लेकर बिहार बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता पश्चिमी चंपारण में कैंप कर रहे हैं. वहीं, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से रैली में आने के लिए निमंत्रण भी दिया. साथ ही जीवेश मिश्रा ने रैली में 5 लाख लागों के पहुंचने का दावा भी किया.

बीजेपी की हवा-हवाई रैली

वहीं, दोनों पार्टियों की रैली पर RJD नेता एजाज अहमद का कहना है कि महागठबंधन की रैली में विपक्षी एकता दिखेगी. अहमद ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता रैली को सफल बनाने के लिए वहां लगे हुए हैं. अभूतपूर्व रैली होगी. वहीं, अमित शाह की रैली पर राजा प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी की रैली हवा-हवाई रैली है. इससे पहले भी अमित शाह दो बार बिहार में रैली करके जा चुके हैं. पूर्णिया में बिना हवाई अड्डे के वह हवाई जहाज उड़ा चुके हैं. बीजेपी की राजनीति हवा हवाई भरी राजनीति होती है.