छपरा के सदर अस्पताल का कारनामा, सिटी स्कैन में बताया पुरुष के श’रीर में गर्भाशय

छपरा: सारण के सदर अस्पताल में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें किडनी की बीमारी से ग्रसित एक व्यक्ति के सिटी स्कैन में यूट्रस यानी गर्भाशय होने की बात सामने आई है। उस व्यक्ति की उम्र करीब 60 वर्ष है।

Bihar:छपरा के सदर अस्पताल का कारनामा, सिटी स्कैन में बताया पुरुष के शरीर  में गर्भाशय - Bihar: Chhapra's Sadar Hospital Feat, City Scan Revealed  Uterus In Man's Body - Amar Ujala Hindi

क्या है मामला 
सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार निवासी भदई मियां किडनी की शिकायत से ग्रषित हैं जिस वजह से उनका पूरा शरीर फूला हुआ है। रविवार को वह अपने घर में अचानक लड़खड़ा कर गिर गए। आननफानन में परिजन उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जब अस्पताल में उनका सिटी स्कैन कराया गया तो चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट देखकर सदर अस्पताल के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर ने भी यह माना है कि सिटी स्कैन रिपोर्ट में 60 साल के इस वृद्ध व्यक्ति के शरीर में गर्भाशय होना अपने आप में अविश्वसनीय बात है।
डॉक्टरों ने माना मानवीय भूल 
बताया जाता है कि इस सिटी स्कैन रिपोर्ट में वह सब कुछ है जो एक महिला के सिटी स्कैन रिपोर्ट में होता है। डॉक्टर ने बताया कि सिटी स्कैन रिपोर्ट का एक फॉर्मेट होता है और उसी फॉर्मेट के तहत यह रिपोर्ट आई है। हालाकि इस मामले में अभी तक आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है और अविश्वसनीय भी है कि एक वृद्ध पुरुष के शरीर में गर्भाशय भी हो सकता है।

लेकिन छपरा सदर अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में इस 60 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में महिलाओं की तरह गर्भाशय भी है। हालांकि ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर ने बताया कि यह मानवीय भूल है लेकिन इस मानवीय भूल के कारण मरीज की स्थिति खराब हो सकती है और पीपीपी मोड में चल रहे सिटी स्कैन सेंटर की गतिविधि काफी संदिग्ध है जिसके द्वारा इस टाइप की गलत रिपोर्ट बनाकर दी गई है।