वायु सेना में निकली अग्निवीर भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

पटना. अगर आप अग्निवीर के तहत भारतीय वायुसेना में सेवा देना चाहते हैं, तो वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगा है. आप होली के बाद 17 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बिहार के अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर सकते हैं. वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी. इसके लिएवे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच हो. यानी कि अभ्यर्थियों का जन्म 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच हुआ हो.

Indian Airforce Day 2022: जोश, जज्बा और जुनून का दूसरा नाम है भारतीय  वायुसेना
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 12वीं साइंस स्ट्रीम (PCM) की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होनी चाहिए. अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा में भी न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त हों. या अभ्यर्थी तीन वर्षीय इंजीनियरिंग (Mechanical, Electrical, Electronics, Automobile, Computer Science, Instrumentation Technology, Information Technology में डिप्लोमा कोर्स पास हो. इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. इससे संबंधित विशेष जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.


फिजिकल योग्यता

अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उंचाई कम से कम 152.5 cm. (पुरुष) और 152 cm. (महिला) हो. इसी के अनुपात में वजन भी होना चाहिए. पुरुषों की न्यूनतम छाती 77cm. होनी चाहिए. आप सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.