मुजफ्फरपुर: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के कल्याण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे सभी विकासात्मक योजनाओं एवं इसमें विकास रजिस्टर वर्जन-02 की भूमिका से सभी विकास मित्रों एवं जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज शुक्रवार को जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र सभागार में आयोजित की गयी।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित विकास मित्रों को नये कार्य और दायित्वों के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करे तथा वर्जन 2 को अद्यतन करें। विकास मित्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नया सर्वे कर नये नाम का चयन हेतु विभाग से अनुरोध किया जा रहा है। शौचालय के प्रयोग पर जोर देते हुए उन्होनें कहा कि उसका सदउपयोग करे। प्रधानमंत्री आवास योजना, जाॅब कार्ड आदि के लिए सूचि को विकास मित्रों से साझा करने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। विकास मित्रों के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों से समन्वय कर आवश्यक डाटा विकास रजिस्टर (ऑनलाईन पोर्टल) में प्रविष्टि की जाती है।
जिससे यह ज्ञात हो सकेगा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। विकास मित्रों को राज्य सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं के बेहतर ढंग से समझने एवं उनके कार्य दक्षता में उन्नयन के साथ ही गुणवतापूर्ण विकास रजिस्टर वर्जन-2.0 तैयार करने के क्रम में विकास मित्रों को सभी विकासात्मक योजनाओं के संबंध में पुनः प्रशिक्षित किया गया । इसके लिए विकास मित्रों को राज्य की सभी योजनाओं की जानकारी प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारियों तथा विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर (प्रखंड कल्याण पदाधिकारी) द्वारा दिया गया।
इसी प्रकार प्रखंडों में भी प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण में प्रखण्ड के सभी विकास मित्र सम्मलित रहेंगे, इसके समन्वयक प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी होंगे। साथ ही प्रशिक्षण में प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहकर विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी विकास मित्र को देंगे। सात निश्चय से संबंधित योजनाओं को संचालित करने वाले विभागों तथा अन्य विभागों द्वारा सरकार की जिला तथा प्रखण्ड स्तर पर संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं जिसमें विकास मित्रों की भूमिका हो सकती है, के संबंध में प्रखंड के पदाधिकारियों /जिला स्तरीय ट्रेनरों के माध्यम से जानकारी है। प्रशिक्षण में विकास मित्रों को कम से कम शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, नल-जल, गली-नाली, स्वच्छता एवं सात निश्चय आदि विषयों के संबंध में आवश्यक रूप से प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नृपेन्द्र कुमार निराला , जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीआरसीसी मैनेजर आदि उपस्थित थे।