बिहार: बेगूसराय में श’राब की सूचना पर छा’पेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बं’धक

बेगूसराय में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस दौरान ग्रामीण घंटों हंगामा करते रहे। बंधक बना लिए जाने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाते हुए सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। मामला चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर की है।

Bihar:बेगूसराय में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने  बनाया बंधक - Bihar: Police Went To Raid On The Information Of Liquor In  Begusarai, Taken Hostage By Villagers -

क्या है मामला
ग्रामीणों का कहना है कि चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर निवासी संजीव सिंह उर्फ खुरखुर सिंह के घर पर चकिया पुलिस ने अब तक लगातार 5 बार छापेमारी किया। लेकिन उन छापेमारी में पुलिस को अब तक कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ संजीव सिंह के घर के समीप अपराधियों ने कुछ दिन पहले गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस बात की शिकायत संजीव सिंह ने चकिया थाने की पुलिस को भी दिया था।

अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं 
ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उन अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि उल्टे संजीव सिंह को टारगेट करते हुए पुलिस बार बार इनके घर पर छापेमारी कर रही है।

महिलाओं को किया परेशान 
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बीती रात संजीव सिंह के घर पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। लेकिन इस छापेमारी में पुलिस बल के साथ एक भी महिला पुलिस शामिल नहीं थी। फिर भी पुलिस ने संजीव सिंह के घर घुसकर महिलाओं को भी तंग किया। इसी बात से आक्रोशित होकर ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को बंधक बना लिया

थानाध्यक्ष के प्रयास पर मुक्त हुए पुलिसकर्मी 
पुलिस को बंधक बना लिए जाने की सूचना मिलने पर चकिया थानाध्यक्ष संजीव सिंह के घर पर पहुंचे। थानाध्यक्ष के वहां पहुंचने के बाद ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर उन्होंने मामले को शांत करवाते हुए बंधक बनाए गए सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।