फेसबुक पर हुआ प्यार, घर से भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर लड़की ने बताया सच

समस्तीपुर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की कहती नजर आ रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और प्रशासन के द्वारा लड़के के घरवालों को परेशान किया जा रहा है. बता दें कि सहरसा जिले की रहने वाली काजल जिसकी उम्र 19 वर्ष है, उसने समस्तीपुर जिले के सिंघिया के रहने वाले कुमार शानू से शादी रचा ली है. लड़के और लड़की ने कोर्ट मैरिज कर ली है. जिसके बाद से लड़के के घरवालों को लगातार परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद लड़की ने अपना एक वीडियो जारी कर के बताया है कि कैसे उसने प्रेम प्रसंग में शानू के साथ शादी रचाई है.facebook love storyफेसबुक पर हुआ प्यार फिर घर से भागकर रचा ली शादी

बता दें कि तीन साल पहले दोनों सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर मिले थे, जहां पहले दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. 3 साल के प्यार के बाद दोनों 15 मार्च को घर से भाग निकले. घर से भागने के बाद दोनों ने दरभंगा के श्यामामाई मंदिर और उसके बाद दरभंगा कोर्ट में जाकर शादी रचाई. .शादी के बाद दोनों ने अपना वीडियो जारी कर शादी रचाने की बात कह कर परिवार वालों से खतरे की बात बताई.लड़की ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई

लड़की का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह कहती नजर आ रही है कि उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है, लेकिन प्रशासन के द्वारा लड़के के घरवालों व उसके नानी घरवालों को तंग किया जा रहा है. जिसकी वजह से वह सरकार से सुरक्षा की मांग करती दिख रही है. बता दें कि काजल और शानू दोनों ही बालिग है और दोनों ने यह फैसला आपसी सहमति से लिया है. अब देखना यह है कि इसके बाद प्रशासन क्या कदम उठाती है.