जलती चिता से श’व उतार ले गई पुलिस, खेत में जलाई जा रही थी महिला की ला’श

मुजफ्फरपुर में 22 साल के विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला। हत्यारोपी मकई के खेत में लाश को जला रहे थे। इसी बीच पुलिस और मायके के लोग पहुंच गए। जलती चिता को बुझाया और लाश को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया गया। बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है है। घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र स्तिथ नरकटिया गांव की है। मृतका की पहचान नरकटिया गांव निवासी जितेंद्र सहनी के पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई।

Bihar :मकई के खेत में जलाई जा रही थी 21 साल की महिला की लाश, जलती चिता से शव  उतार ले गई पुलिस - Married Woman Murdered For Dowry In Muzaffarpur, Dead

दहेज में बाइक मांग रहे थे ससुराल वाले
घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जलाने का आरोप लगाया है। मायके वालों का आरोप है कि कि पूजा के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। पूजा की शादी 3 साल पहले नरकटिया निवासी जितेंद्र से कराई गई थी। दोनों से के बेटा हुआ। वह दो वर्ष का है। शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीक ठाक था। लेकिन, बाद में ससुराल के लोग दहेज में बाइक की मांग करने लगे। बाइक देने में असमर्थता जताई तो पूजा के साथ मारपीट करते थे। शुक्रवार दोपहर गांव के ही लोगो से जानकारी मिली की लड़की को मार दिया गया है। उसका शव छिपाकर कर जलाने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर हमलोग नरकटिया गांव पहुंचे तो देखे कि गांव के ही मकई के खेत में शव को जलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की मदद से चिता बुझाई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।

अधजले शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले में थानेदार आलोक कुमार का कहना है की शव जलाने की सूचना मिली थी। मायके वालों ने हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया था। सूचना के आधार पर अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।