मुजफ्फरपुर: प्रेम-प्रसंग में घर से भागकर प्रेमी संग एक मंदिर में शादी रचाई, फिर दोनों खुशी-खुशी रहने लगे। युवती पति के साथ बोचहां स्थित ससुराल में रहने लगी। छह माह तक साथ रही। अब उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया है। पीड़िता के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं। वह एसकेएमसीएच में इलाज कराने पहुंची। कहा कि न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पति दूसरी जगह शादी करने की तैयारी कर रहा है। रविवार को आखिरकार उसका आवेदन बोचहां थाने में लिया गया।
पीड़िता ने बताया कि वह और पति एक ही आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करते थे। वह डांस करती तो युवक ढोलक बजाता था। इसी बीच दोनों में प्रेम हुआ। युवती एसकेएमसीएच के पास किराये के मकान में रहती थी।
दोनों ने आपसी सहमति से एक मंदिर में शादी रचाई। पति अपने घर ले गया। वहां उसके माता-पिता भी रहते थे। छह माह तक सबकुछ ठीक रहा, फिर अचानक से उनलोगों का व्यवहार बदलने लगा। एक सप्ताह पहले उसकी पिटाई कर घर से भगा दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।