मुजफ्फरपुर: सीटेट में सफल विद्यार्थियों को महारथ मंत्रा इंस्टिट्यूट द्वारा किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर: बुधवार को मिठनपुरा स्थित एक निजी होटल के सभागार में महारथ मंत्रा इंस्टिट्यूट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. रागिनी रानी एवं PTEC पताही कॉलेज के प्रिंसिपल संजीव मिश्रा ने बच्चों के मैडल देकर सम्मानित किया।

आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सम्मानित किए गए सभी बच्चे कल के भविष्य में होने वाले शिक्षक है। उन्होंने सभी के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि भगवानपुर एवं मिठनपुरा स्थित इंस्टिट्यूट महारथ मंत्रा द्वारा CTET की तैयारी कराई जाती है। जिसमें महारथ मंत्रा इंस्टिट्यूट द्वारा इस वर्ष ढाई सौ बच्चों ने सफलता हासिल कर पिचले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । इस खुशी में  महारथ मंत्रा के डायरेक्टर मुन्ना सर एवं चंचला मैम ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।