मुजफ्फरपुर : अंतरदह माई स्थान में धूम-धाम से नवाह यज्ञ की हुई शुरुआत। कल 1051 कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत की गई। इस कलश यात्रा के समापन में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने भी भाग लिया।श्री राम धुन की शुरुआत आज से हुई है, जो नौ दिनों तक चलेगी । सभी 15 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसकी पूजा-अर्चना के साथ नवाह यज्ञ रामधुन की शुरूआत हुई है। संध्या आरती शाम सात बजे हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आज सुबह नौ बजे वृद्ध आरती हुई। आविशेष आरती के लिए कलकत्ता टीम आई हुई है। श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए ताता लगा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से सकलदेव प्रातवान, अंकित कुमार, जीपेश कुमार, सुनील कुमार संजीव कुमार और विक्की पासवान ने किया।