पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट, पहली पत्नी ने किया हंगामा

जमुई जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार की दोपहर पांच बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी करने पहुंचा था। इसी दौरान पहली पत्नी ने कोर्ट में पहुंचकर दूसरी शादी के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

Bihar:पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट, पहली पत्नी  ने किया हंगामा, वकील ने हाथ खींचे - Father Of Five Children Reached Court  For Marriage With ...झारखंड एक लड़की से हुआ प्रेम
जानकारी के मुताबिक, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत भूमि मरहर गांव निवासी जितेंद्र तांती की शादी 2012 में बेबी देवी के साथ हुई थी। उसकी चार लड़की और एक लड़का भी है। वह झारखंड के टाटा में टाइल्स मिस्त्री का काम करता है। जहां उसे मुजफ्फरपुर की रहने वाली काजल कुमारी से प्रेम हो गया। साथ ही दोनों मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद दोनों शुक्रवार की दोपहर कोर्ट मैरिज करने जमुई न्यायालय पहुंचे थे। इस बात भनक उसकी पहली पत्नी बेबी देवी को लग गई।
वकील ने दूसरी शादी कराने से किया इनकार
इसके बाद वह अपने परिजनों और बच्चों के साथ जमुई न्यायालय पहुंच कर शादी का विरोध करने लगी। वहीं, जितेंद्र दूसरी शादी करने जिस अधिवक्ता नरेश पांडेय के पास पहुंचा था उसने भी दूसरी शादी को गैरकानूनी बताते हुए कोर्ट मैरिज करवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद बिना शादी किए ही जितेंद्र को अपनी प्रेमिका के साथ लौटना पड़ा। वहीं, इस हंगामे को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जितेंद्र के अधिवक्ता ने बताया कि जब वह शादी के लिए कोर्ट पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह पहले से शादीशुदा है। जब उसकी दूसरी और पत्नी बच्चे कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने शादी कराने से इनकार करते हुए इसे अपराध बताया।