मुजफ्फरपुर: रिश्ते हुए श’र्मसार … बहन के बेटे को दिल दे बैठी शादीशुदा मौसी

मुजफ्फरपुर. रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना में मुजफ्फरपुर में एक मौसी अपनी बहन के बेटे के प्यार में पड़ गई. आम तौर पर सामाजिक तौर पर मौसी को मां  के रूप में देखा जाता है लेकिन यहां मौसी ही सारी हदें पार करने को आमदा है. सामाजिक मर्यादाओं को तार तार करने वाली यह घटना उजागर होने के बाद लड़के की माँ के होश उड़ गए. जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला अपने घर कांटी रह कर गुजार रही थी। महिला को दो बच्चे भी हैं। इसी बीच महिला एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कटरा स्थित अपनी बड़ी बहन के घर गई. इसी दौरान बहन के बड़े बेटे से उसके नैना चार हो गए. देखते ही देखते यह प्यार में बदल गया. अपने पति और बच्चों के साथ गई बहन के घर गई महिला अपने बहन के बड़े बेटे को दिल दे बैठी.

Unique Love story: भांजे पर फिदा हुई सगी मौसी, पति और दो बेटों को भूल शादी के लिए अड़ी, aunty fell in love with nephew in muzaffarpurयुवक से उसकी मां ने इस बारे में पूछा तो युवक हक्का बक्का रह गया. लेकिन उसकी मौसी ने पूरी कहानी बयां कर दी. उसने कहा कि हम इसी से शादी करेंगे. इतना सुनते ही युवक की मां का पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने बहन को भी समझाया कि मेरा बेटा तुम्हारे बेटे जैसा है. उससे इस तरह का संबंध ठीक नहीं है.

कहा जा रहा है कि पारिवारिक स्तर के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी कई बार बैठकों का दौर हुआ लेकिन किसी की अब तक एक नहीं चली. उक्त महिला अपने प्रेमी से शादी करने के जिद पर अड़ी हैं। दूसरी ओर महिला के पति यह कह रहे हैं कि अब वह अपने गांव में मुंह दिखाने लायक भी नहीं हैं. जैसे दो बच्चे इसके है वैसा ही तो बच्चे दीदी के भी हैं. फिर इसमें इतनी पागलपंती कहां से आ गई समझ में नहीं आ रहा है. डराने धमकाने के ख्याल से लोगों ने मामले को लेकर कटरा थाना भी गया था जहां महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया और वहां अपने पति को पहचानने से भी इंकार कर दी.

महिला की इस जिद के आगे सभी लोग नतमस्तक हैं. अब तक दोनों परिवार परेशान हैं कि क्या किया जाए? वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर कटरा थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने कहा कि अब तक इस तरह का मामला थाना स्तर पर नहीं आया है. ना ही किसी ने लिखित शिकायत की है अगर किसी की शिकायत आती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होगी.