जमुई. बिहार में एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमी युगल अपनी जान को खतरा बता रहा है. मामला जमुई जिला से जुड़ा है. दरअसल जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके के एक प्रेमी युगल ने घर से फरार हो मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली लेकिन अब अपनी जान की रक्षा करते हुए गुहार लगायी है. शादी कर चुके प्रेमी युगल अपने परिवार से ही जान को खतरा बता रहें हैं. पुलिस से गुहार लगाते इस प्रेमी युगल सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है.

वायरल हो रहे वीडियो में लड़की का कहना है कि मैंने अपनी खुद की मर्जी से बगैर किसी दबाव के सुधीर के साथ घर से भाग कर लव मैरिज किया है लेकिन अब मेरे घरवाले हमें जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं तथा मेरे ससुराल वालों को भी अलग-अलग तरीके से धमका रहे हैं. शादी के बाद प्रेमीयुगल ने वीडियो में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष से गुहार लगाई है, कि उन सब के द्वारा मेरे ससुराल पक्ष के लोगों पर अगवा करने का झूठा मुकदमा भी कराया जा सकता है, वैसे में पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखें.
जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी तक लड़की के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज कराने की बात सामने नहीं आई है. फिलहाल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है.