जहानाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान थानेदार ने युवक को मा’री गो’ली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

जहानाबाद: जहानाबाद में बाइक चेकिंग के दौरान थानेदार द्वारा एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल युवक के पिता ने  ओकरी ओपी के थानेदार पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घायल युवक के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी के थानेदार चंद्रहास कुमार मंगलवार को अनंतपुर गांव के समीप वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका पुत्र सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था। हेलमेट और ड्राइविंग लाइसंस नहीं रहने के कारण उनका पुत्र पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसके बाद उनके पुत्र को भगता देख  थानेदार ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो गोली मार दी।

bihar news Bike rider did not have driving license during checking in  Jehanabad SI shot him - ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था तो दारोगा ने गोली मार दी,  गाड़ी चेकिंग में बाइक सवारजिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुधीर को आनन-फानन में नालन्दा जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि डॉक्टरों ने शरीर से गोली को निकाल दिया है लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है।

इस मामले में जहानाबाद एसपी कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना करते हुए बताया कि जैसे ही हमें इस बात की जानकारी मिली। हमने तुरंत घोसी सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करने का आदेश दिया। रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।