पुलिस की गो’ली ल’गने के बाद तीन किमी तक भा’गता रहा युवक, ASI की उ’तरी वर्दी

जहानाबाद: जहानाबाद के ओकरी में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक नहीं रोकने पर ओकरी थाना पुलिस ने बोलेरो से पीछा कर बाइक सवार को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस की गोली लगने के बाद भी युवक तीन किलोमीटर तक बाइक चला कर भागता रहा और पुलिस उसका पीछा करती रही। जख्मी युवक एकंगरसराय के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के कोरथु गांव के निवासी निवासी रविन्द्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार है। jagranबताया जा रहा है कि घटनास्थल ओकरी थाना के अंनतपुर गांव से एक किलोमीटर के बाद घोसी थाना क्षेत्र शुरू हो जाता है, जहां से ओकरी पुलिस वापस लौट आई। वहां से दो किलोमीटर जाने के बाद चुनुकपुर-मंडई गांव के समीप बाइक सवार युवक गिर पड़ा। आसपास के ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद आनन-फानन उसके पिता को सूचना दी।

छठ पूजा पर घर आया था छात्र

इसके बाद एकंगरसराय के तेलहाड़ा में नर्सिंग होम में भर्ती कराया। फिर वहां से हिलसा ले गए। सुधीर कुमार किसान रविंद्र यादव का इकलौता पुत्र हैं वह बीए पार्ट वन का छात्र है। पटना में रहकर पढ़ाई करता है। छठ पूजा को लेकर छुट्टी में गांव आया हुआ था। पिता के अनुसार, उसका कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है।  पिता ने डीजीपी व मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की फरियाद करने की बात कही है।

आरोपित एएसआई गिरफ्तार

इधर, मामले में एसपी दीपक रंजन ने जांच के बाद एएसआई मो. मुमताज खान को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही थानेदार चंद्रहास कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपित एएसआई मुमताज खान की वर्दी उतार कुर्ता-पजामा पहनाकर घोसी थाने में रखा गया है। उसकी सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली गई है। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। एएसआई द्वारा चलाई गोली युवक की छाती को भेदते हुए रीढ़ में जा अटकी थी। ऑपरेशन बाद 9 एमएम बोर का पिलेट निकला है। हालांकि, उसकी हालत अभी ठीक नहीं है। वह बेहोश है।

ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण भागा था युवक

घटना को लेकर अबतक बताया गया कि मंगलवार सुबह 9 बजे ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार दल-बल समेत अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। 9 बजकर 5 मिनट में सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था। सिर पर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस उसका पीछा करने लगी। युवक नहीं रुका तो पुलिस ने उसे पीछे से गोली मार दी। इसके बाद तीन किमी तक युवक उसी अवस्था में भागता रहा। सुबह 10 बजे  22 किमी दूर हिलसा अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया गया, जहां चार घंटे चले आपरेशन के बाद गोली निकाली गई।