बिहार सरकार अल्पसंख्यक छात्रों को मुफ्त में कराएगी CTET की कोचिंग, पढ़ें डिटेल

दरभंगा. आपको भी सीटेट की तैयारी करनी है पर आर्थिक परेशानी है तो अब इसको भूल जाएं. अब आपको मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था कराई जाएगी. सीएम कॉलेज दरभंगा में बीएड पास अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए सीटेट-2023 की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है. बता दें कि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय पटना के द्वारा संचालित कोचिंग में वैसे छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकते हैं. जो आगामी जुलाई 2023 में सीटेट की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं.

Ctet Exam 2022-23 :इन टॉपिक्स से करेंगे तैयारी तो जरूर बनेंगे सरकारी  शिक्षक, जानें कैसे क्रैक होगा ये एग्जाम - Ctet Exam 2022-23: If You Prepare  From These Topics, You Will Definitely25 अप्रैल से तक कॉलेज में जमा होगा फॉर्म
कोचिंग की सुविधा लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 8 से 25 अप्रैल 2023 तक कॉलेज अवधि में निःशुल्क आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर उसे अच्छे से भरकर कॉलेज की सामान्य शाखा में जमा करेंगे. सीएम कॉलेज दरभंगा में ऐसे छात्रों को फॉर्म लेकर वहीं जमा करना होगा. छात्र10 बजे से 04 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

नामांकन के लिए होगी जांच परीक्षा
निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए जांच परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को सीएम कॉलेज में आयोजित की जाएगी. चयनित 60 छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन 1 मई 2023 से कॉलेज में प्रारंभ होगा. जिन्हें निःशुल्क पुस्तकें एवं संबंधित पाठ्य सामग्रियां भी प्रदान की जाएंगी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव सह निःशुल्क कोचिंग के निदेशक प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि विगत कई वर्षों से सीएम कॉलेज निःशुल्क कोचिंग सेन्टर के सुयोग शिक्षकों के मार्गदर्शन में यहां के छात्र- छात्राएं शत-प्रतिशत सीटेट परीक्षा में सफल होते रहे हैं.