बिहार में कोहराम मचाने लगा कोरोना, सात महीने के बच्चे सहित बु’जुर्ग की मौ’त

बिहार में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। राज्य में बुधवार को कोरोना के 138 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 665 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से बुधवार के बीच राज्य में कोविड के 53444 टेस्ट किए गए। जिसमें पटना में 67 नए संक्रमित मिले। वहीं, मुंगेर में 13, खगड़िया में 10, गया में नौ, दरभंगा में सात, नालंदा में छह, मधेपुरा में पांच, किशनगंज में चार, बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, पूर्णिया में दो-दो और सुपौल, शेखपुरा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, कैमूर और अरवल में एक-एक नए संक्रमित मिले।

Bihar Corona Update Corona cases are increasing rapidly in Bihar, 55 new  cases have come to the fore.| Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़  रहे कोरोना के मामले, 55 नएइसके पहले, मंगलवार को प्रदेश में 135 नए संक्रमित मिले थे। देश में कोविड के नए मामलों में बिहार का स्थान 15वां स्थान है। नए मामलों में देश में पहले स्थान पर केरल है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को केरल में बुधवार को 2041 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दिल्ली में 1537, हरियाणा में 965, महाराष्ट्र में 949, यूपी में 818, राजस्थान में 547, छत्तीसगढ़ 531, तमिलनाडु 527, कर्नाटक 379, ओडिशा 377, हिमाचल प्रदेश 371, गुजरात 304, पंजाब 225 और उत्तराखंड में 139 नए संक्रमित मिले हैं।
कोरोना से सात महीने के बच्चे और 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

पटना एम्स में एक सात माह के बच्चे और एनएमसीएच में भर्ती अगमकुआं निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अगमकुआं निवासी कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय सुखदेव प्रसाद 17 अप्रैल से आइसीयू में भर्ती थे। मधुमेह के अलावा बुजुर्ग हृदय रोग, सांस में दिक्कत आदि समस्याएं लेकर आए थे। डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद शव को कोरोना गाइडलाइन अनुसार पैक कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं, एम्स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जहानाबाद का सात महीने के बच्चे को मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया की शिकायत लेकर गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई। बता दें कि जिले में अभी 335 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक वेंटिलेटर समेत तीन एम्स पटना, एक एनएमसीएच और दो मरीज पीएमसीएच में भर्ती हैं।