बिहार के युवाओं को मिली बड़ी सौगात, शिक्षक के पदों पर बंपर वैकेंसी

बिहार: अगर आप बेरोजगार हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बिहार सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. शिक्षक के पदों पर बंपर वैकेंसी की घोषणा की गई है. बता देें कि इसके तहत क्लास 1 से 12 तक कुल 1 लाख 78 हजार 26 पद की घोषणा की गई है.  शिक्षा विभाग ने पदवर्ग समिति ने की घोषणा की. वहीं, वर्ग 1 से 5 तक कुल 85477 पद और वर्ग 6 से 8 तक कुल 1745 पद सृजित हुए.

Job For Freshers: The job path has been cleared for freshers! If you have  these four skills then you will get a job in a pinch | Job For Freshers:  फ्रेशर्स केमाध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कुल 90804 पद सृजित
वर्ग 11 से 12 के लिए कुल 57618 पद सृजित
वर्ग 9 से 10 के लिए 33186 पद सृजित
पद सृजन के बाद सरकार पर सालाना 59,94,22,24,800 व्यय का पड़ेगा भार
शिक्षा विभाग की पदवर्ग समिति की अनुशंसा के बाद कैबिनेट से लगेगी मुहर
फाइनल वैकेंसी पर कैबिनेट से मुहर लगने के बाद भेजा जायेगा आयोग को
बीपीएससी वैकेंसी मिलते ही जारी करेगा विज्ञापन
जल्द नई नियमावली के तहत हो सकेगी शिक्षकों की बहाली

परीक्षा पास करने पर शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मियों का दर्जा

नई शिक्षक नियमावली के तहत शिक्षकों के लिए वैकेंसी की घोषणा

क्लास 1 से 12 तक कुल 1 लाख 78 हजार 26 पद घोषित
शिक्षा विभाग पदवर्ग समिति ने की घोषणा
वर्ग 1 से 5 तक कुल 85477 पद हुए सृजित
वर्ग 6 से 8 तक कुल 1745 पद हुए सृजित
प्रारंभिक स्कूलों कुल 87222 पद हुए सृजित
प्रारम्भिक में 46,29,23,07,120 अनुमानित वार्षिक व्यय का पड़ेगा भार

नई शिक्षक नियमावली के तहत बहाल होने वाले शिक्षकों के लिए वेतन निर्धारित

शिक्षा विभाग प्रशासी पदवर्ग समिति ने किया वेतन निर्धारण
वर्ग 1 से 5 वाले शिक्षकों को मिलेगा 25 हजार रुपए मासिक
वर्ग 6 से 8 वाले शिक्षकों को मिलेगा 28 हजार
वर्ग 9 से 10 वाले शिक्षकों को 31 हजार मासिक
वर्ग 11 से 12 वाले शिक्षकों को मिलेगा 32 हजार मासिक