IPL 2023 : ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं. मगर, सोमवार शाम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जो कुछ भी हुआ, वो IPL की छवि खराब करने वाला था. पहले नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच गर्मागर्मी हुई और फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या, जो विराट इतना भड़के हुए थे….
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच गर्मागर्मी
नवीन उल हक और विराट के बीच गर्मागर्मी तब शुरू हुई, जब अफगानी खिलाड़ी 8 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आया. पारी के दौरान कोहली और नवीन के बीच कुछ कहासुनी हुई. हालांकि नवीन के आउट होने के बाद सबको लगा की ये झगड़ा यहीं खत्म हो गया है. मगर ऐसा नहीं हुआ, बल्कि RCB के जीतने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब नवीन फिर कोहली से भिड़ गए, इतना ही नहीं उन्होंने शेक हैंड के दौरान विराट कोहली का हाथ जोर से झटक दिया. विराट भी जवाब देने को तैयार थे, तभी मैक्सवेल ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया.
लड़ाई में कूद पड़े गौतम गंभीर
लखनऊ के नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच का मामला शांत ही हुआ था कि, LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर इस गर्मागर्मी में शामिल हो गए. वह कोहली से कुछ कहते नजर आए. कोहली भी शांत रहने वालों में से तो हैं नहीं और फिर दोनों भिड़ गए. हालांकि, इस दौरान कोहली गंभीर को कुछ समझाते हुए नजर आए लेकिन ऐसा लग रहा था कि गौतम शायद लड़ाई के मूड में थे.
गौतम और कोहली के बीच झगड़े को बढ़ता देख अमित मिश्रा और विजय दहिया सहित वहां मौजूद खिलाडियों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया. हालांकि इसके बाद भी विराट, केएल राहुल से बात करते हुए नजर आए. बीसीसीआई ने भी इस मामले पर एक्शन ले लिया है और दोनों ही टीमों पर 100% फाइन लगा दिया है.
पहले भी IPL में भिड़ चुके हैं विराट-गंभीर
LSG vs RCB के मैच के दौरान कई बार गर्मागर्मी देखने को मिली. मगर ये सच है कि, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इस तरह की फाइट पहली बार नहीं हुई है. बल्कि इससे पहले भी जब 2013 में गौतम गंभीर कोलकाता के कप्तान थे तब भी इन दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. माना जाता है की इसके बाद से ही दोनों के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं हैं.