छे’ड़खानी के आ’रोप पर पुलिस पहुंची घर, तो आ’हत युवक ने स’माप्‍त कर ली जी’वनलीला

बांका: थाना क्षेत्र के कटियारी पंचायत के सिरूरायडीह गांव में एक युवक ने छेड़खानी के आरोप से आहत होकर आत्महत्या कर ली।गांव निवासी चुन्नीलल सिंह के पुत्र लालमोहन सिंह (20) ने बुधवार देर शाम गांव के बाहर पलाश के पेड़ से एक कपड़े के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के संबंध में मृतक के पिता चुन्नीलाल सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर पुलिस एक छेड़खानी के मामले में उनके घर पूछताछ के लिए आई थी।

कप्तान कोहली के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी (एपी फोटो)उन्हें बताया गया कि हरिजन टोला के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप उनके पुत्र लालमोहन सिंह पर लगाया है। इसी संदर्भ में लालमोहन से कुछ पूछताछ की जानी थी, उस वक्त लालमोहन घर में नहीं था। उन्होंने बताया कि अपने पुत्र के साथ गुरुवार को थाना बुलाया गया था।

यह बात जब बेटे को मालूम हुई तो वह घर ना आकर सीधे नदी की ओर चला गया और मानवेतरी बहियार में तालाब के पास एक पलास के पेछ़ के सहारे एक कपड़े से गले में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।घटना के दिन उसी टोला में एक लड़की की शादी थी। गांव में काफी चहल-पहल थी। इसी दौरान देर शाम मृतक का शव पलाश के पेड़ से लटके होने की खबर पहुंची। गांव में जानकारी होते ही घर के लोग के साथ कटियारी पंचायत के सरपंच रीतलाल यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे।सरपंच ने उक्त घटना की सूचना जयपुर थाना को दी। सूचना पर अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार व भूषण सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक के भाई रूदल सिंह ने बताया कि मृतक बंगलूरू में कपड़ा सिलाई का काम करता था और एक माह पूर्व ही घर लौट कर आया था। इधर, घटना से आहत मां गंधारी देवी बदहवास हो गई है। तत्काल उससे ग्रामीण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतक के स्वजन द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।